अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद: अंबेडकर पार्क और बस स्टैंड की भूमि पर चारों ओर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा।
आनंदपुर डेस्क :
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतनी ज्यादा बुलंद है कि वह जब चाय और जहां चाहे वहां अपना अतिक्रमण कर कब्जा जमा लेते हैं इसकी जीती जागती उदाहरण आनंदपुर का मुख्य बाजार है कहने को तो आनंदपुर 1 किलोमीटर लंबा चौड़ा बाजार है लेकिन यहां दिन प्रतिदिन के ही सक्रिय होती जा रही हैं एक से डेढ़ घंटा जाम लगा रहता है और अतिक्रमणकारियों के हौसले देखिए के शाहपुर रोड पर अंबेडकर पार्क और बस स्टैंड की स्वीकृत भूमि को भी नहीं छोड़ा और यहां पर अतिक्रमण कर अपने पक्का निर्माण कार्य भी कर लिया। जगह जगह लंबी चौड़ी गुमटिया रखकर उसमें अपना कारोबार अवैध रूप से चला रहे हैं। यहां पर खसरा क्रमांक 525 में लगभग 3 बीघा जमीन है। जोकि ग्राम के युवाओं और अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के अथक प्रयासों के चलते शासन से मिली थी। जिसमें एक बीघा भूमि पर अंबेडकर पार्क/ अंबेडकर भवन और लगभग 2 बीघा जमीन बस स्टैंड के लिए 1999 में मध्यप्रदेश सरकार से स्वीकृत हुई थी। और समय अनुसार नामांतरण भी खुल गया और अंबेडकर पार्क की अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के नाम हो गई। लेकिन अब यहां पर चारों ओर से अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है।
1999 में बस स्टैंड के लिए स्वीकृत भूमि पर कुछ समय आने जाने वाली बसें यहीं पर रुकने भी लगी थी लेकिन फिर अचानक से बसें यहां रुकना बंद हुई और अतिक्रमणकारियों ने चारों ओर से अपना अतिक्रमण कर कब्जा जमाना प्रारंभ कर दिया और आज चारों ओर से बस स्टैंड और अंबेडकर पार्क की भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है।


स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने भी अतिक्रमणकारियों ने डेरा डाल लिया है यहां पर बीड़ी पान गुटखा सिगरेट आदि नशीली पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जाते हैं जिसके चलते विद्यार्थियों को भी नशे लत लगन की संभावना बनी रहती है।
अप्रैल 2022 में जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा था कि आनंदपुर में अंबेडकर पार्क और बस स्टैंड की भूमि से 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटवाकर सीमांकन करा दिया जाएगा लेकिन 10 माह होने को है इस बीच ना तो कोई अतिक्रमण हटा और ना ही सीमांकन हुआ।
दलितों की आस्था के केंद्र बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भूमि पर अराजक तत्वों द्वारा षड्यंत्र
अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष लल्ली राम जाटव ने बताया कि ग्राम आनंदपुर में खसरा क्रमांक 525 में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन एवं पार्क निर्माण हेतु कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दलितों की भावनाओं को समझते हुए भूमि आवंटित की है लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबासाहेब को उपेक्षा की दृष्टि से देख कर आवंटित भूमि पर दकल देकर भूमि को छिन्न-भिन्न कर हड़पना चाहते हैं इसी बात को लेकर आनंदपुर एवं समस्त क्षेत्र के दलितों में आक्रोश व्याप्त है प्रशासन को इस जटिल समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाना चाहिए उक्त भूमि अनुसूचित जाति संघर्ष समिति को भूमि आवंटित हुई है भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को तत्काल रोका जाए अन्यथा अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वधान में समस्त दलित समाज उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।