एकात्म अभियान- गुरु दक्षिणा: एक साथ हजारों लोगों ने किया ध्यान, विधायक का ऐलान खुलेंगे दो ध्यान मंदिर

आनंदपुर डेस्क :
आज हार्टफुलनेस मेडिटेशन द्वारा सदगुरु नगर नेत्र चिकित्सालय द्वारा संचालित विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एकात्मक अभियान के अंतर्गत गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोगों ने एक साथ ध्यान किया।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे श्री रामचंद्र मिशन के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं (जन चेतना मंच) उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों और समाजसेवियों ( देहदानी/ रक्तदानी) का प्रशस्ति पत्र देकर विधायक उमाकांत शर्मा ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, गजेंद्र गौतम हार्टफुलनेश मध्य प्रदेश के सर्वो सर्वा, IPS ( आई जी) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के विद्यालय ट्रस्टी सुरेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सिरोंज लटेरी में खुलेंगे दो ध्यान मंदिर
गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि आज जिस क्षेत्र में संस्था कार्य कर रही है वह बहुत ही सराहनीय है आज हार्डफुलनेस मेडिटेशन का जो एक आत्मा अभियान गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हो रहा है मैं चाहता हूं कि सिरोंज और लटेरी में भी एक-एक ध्यान मंदिर खुले इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट (नेत्र चिकित्सालय) के प्रबंधक मिलिंद रावल ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज के दिव्या वचनों पर चलकर ही सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहा है यहां पर हॉस्पिटल, विद्यालय, गौशाला के साथ ही एक दिव्यांग जनों के लिए विद्यालय भी संचालित संस्था द्वारा किया जा रहा है ट्रस्ट का नेत्र चिकित्सालय 1 वर्ष में 50000 से अधिक नेत्र रोगो मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क करता है। जोकि अपने आप में एक उपलब्धि और संस्था का समर्पण दर्शाता है।
IPS (आई जी ) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए सभी से नशा नहीं करने की अपील करते हुए सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर पहचाने रंग
गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में मेडिटेशन के दौरान पांच बच्चे सुशीला शिवानी प्रार्थना आराध्या और शैलेंद्र ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कार्ड के रंग और नंबर पहचाने साथ ही उनके हाथों में बोल कमाई तो उन्होंने बिना देखे बाल का रंग बताते हुए नोट रुपए का रंग और उसके नंबर बताकर सभी को हैरत में डाल दिया इसी दौरान एसडीओपी अजय मिश्रा ने 100 की नोट देते हुए कहा कि आंखों पर पट्टी बंधी है अभिषेक पहचान कर बताओ यह क्या है तो बच्चे ने तुरंत ही नोट की खुशबू से पता कर बता दिया कि यह 100 का नोट है और इस पर कितने अंक लिखे हुए हैं।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था की कार्यकर्ता ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था का ब्राइटर माइंड अल्फा कार्यक्रम का आयोजन करता है जो की एक प्रमाणित प्रणाली है जो बच्चों में दाएं एवं बाएं मस्तिष्क में सामंजस्य लाता है एवं बच्चों में सीखने व सामंजस्य बढ़ा कर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ती है इसी के तहत बच्चे सारी गतिविधियां करते हैं। और आसानी से वास्तु व वस्तु का रंग पहचान लेते हैं।
आनंदपुर में निकाली जागरुकता रैली
इससे पूर्व सभी ग्रामीण जनों को जागरुक करते हुए आनंदपुर के शिव मंदिर मंडी प्रांगण से इंदिरा आवास कॉलोनी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें सभी हार्टफुलनेस की ध्वजा पताका हाथों में लेकर ग्रामीण जनों को ध्यान करने के लिए जागरुक करते हुए कदम ताल करते हुए चल रहे थे।
15 मिनट कराया ध्यान
एकात्मक अभियान गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों लोगों ने पूज्य श्री कमलेश जी पटेल ‘दा जी महाराज’ का वर्तुअल संदेश सुना इसके उपरांत सभी ने अपने आप को एकाग्र कर 15 मिनट तक ध्यान किया यह ध्यान शून्य से शिखर की ओर ले जाने वाला महसूस किया गया।
इस अवसर पर हार्टफूलनेस मेडिटेशन के मध्य प्रदेश प्रभारी गजेंद्र गौतम ने बताया कि हार्टफुलनेस मेडिटेशन एकात्म अभियान के अंतर्गत गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज की तपोभूम भूमि से शुभारंभ किया जा रहा है। यह गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम पूरे देश में 125000 गांव में किया जा रहा जाएगा। जिसका आज गुरुदेव की पावन भूमि से शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस के जितेंद्र मीणा, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के रवि उपाध्याय, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अनेक अधिकारी/कर्मचारी, गजेंद्र उपाध्याय, सामाजिक संगठन जन चेतना मंच, राममोहन पाराशर, पवन अहिरवार, सहित हजारों लोगों ने एक साथ गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में ध्यान किया।
एकात्म अभियान गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी लोगों को सामूहिक भोजन भी कराया।