विदिशा

जिला प्रशासन अलर्ट: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिले 15 लाख; टीम ने किया जब्त

विदिशा डेस्क :

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया। जगह-जगह वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्यारसपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग से 15 लाख मिले। जिसे टीम ने जब्त कर लिया।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने जिले सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में SST और FST पॉइंट लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ग्यारसपुर में फ्लाइंग स्कॉट टीम ने एक किसान से 15 लाख रुपए की राशि पकड़ी गई।

थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी के द्वारा बताया गया सेमरा मेडा तहसील राहतगढ़ के एक किसान राम सिंह पुत्र नंदलाल आदिवासी की जमीन डूब में चले जाने के कारण सरकार की तरफ से उनको जमीन का मुआवजा दिया गया था।

वही राशि की नवाबगंज के एक किसान की नौ बीघा जमीन खरीदने के लिए रुपए किसान को देना था। इतने रुपए को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच रहे थे। इसी बीच में चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!