गुरारिया हवेली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, क्लीनर मौत: लोगों ने सड़क ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया
विदिशा डेस्क :
विदिशा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर के क्लीनर की मौत हो गई। लोगों ने सड़क ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक विदिशा के ग्राम गुरारिया हवेली में डंपर लेकर निकल रहे एक शख्स की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय रहवासियों के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क पर यहां वहां गिट्टी गिट्टी पटक दी गई है। जिसकी वजह से रोड की ऊंचाई बढ़ गई और झूलते बिजली के तारों की वजह से यह हादसा हुआ है।
बताया गया कि गुरारिया हवेली से गुजर रहे खाली डंपर जब वहां से गुजर रहा था। तब मिट्टी मिट्टी के ढेर की वजह से वह कुछ ऊंचा हो गया उसी दौरान क्लीनर दीपक कुशवाहा ने बाहर झांक कर देखा तो झूलते तारों की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची। दीपक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले को लेकर स्थानीय रहवासियों ने नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से वहां तार झूल रहे हैं। जिसकी वजह से कई हादसे हो चुके हैं। वहीं, दूसरी और रोड निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही जो धीमी गति से काम कर रहा है और यहां वहां मटेरियल पटका है। बही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया ।