दो अपराधियों पर जिला कलेक्टर ने की जिला बदर की कार्यवाही

विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत दो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर दो बदमाशों को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है।
कोतवाली थाने में विभिन्न अपराधो में लिप्त रहने वाले जुबेर उर्फ शालू पठान पुत्र नईम पठान (28), निवासी गुठान मस्जिद के सामने वाटर वर्क्स रोड विदिशा तथा शाहरूख उर्फ डब्ब पुत्र शंभू उर्फ शमीम (24) निवासी हम्मालपुरा लोहा बाजार विदिशा विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की है। इस अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष के लिए उसे निष्कासित किया गया है। हिदायत दी गई कि इस बीच वह जिले में दिखे तो कार्रवाई की जाएगी।