न्यूज़ डेस्क

रेलवे ट्रैक गर्मी और पहियों के घर्षण से रेल पटरियां हुईं टेढ़ी: ट्रैकमैन की सतर्कता से हादसा टला

न्यूज़ डेस्क :

इटारसी-जबलपुर रेलवे ट्रैक पर गुर्रा स्टेशन के पास गर्मी में बकलिंग के कारण अप लाइन की पटरी टेढ़ी हाे गई। पटरी तिरछी देख रेलकर्मियाें ने खतरे का बाेर्ड लगाया और रेल यातायात रोक दिया गया। इससे बड़ा रेल हादसा टल गया। खराब ट्रैक को ठीक करने 3 घंटे तक मरम्मत हाेती रही। इस कारण एक मालगाड़ी सहित लंबी दूरी की 4 यात्री ट्रेनें बनखेड़ी, पिपरिया गुर्रा, सोनतलाई, बागरा तवा और गुरमखेड़ी स्टेशनों पर रोक दी गईं। ये गाड़ियां जबलपुर से इटारसी की ओर आ रहीं थीं। रेल मंडल के पीआरओ के अनुसार ऐसा गर्मी में बकलिंग के कारण हुआ। दोपहर 1.05 बजे रेल यातायात चालू हो गया।

पहियों के घर्षण से 10 डिग्री तक बढ़ता तापमान

रेलवे ट्रैक पर पटरी जोड़ते समय बीच में थोड़ी जगह छोड़ दी जाती है, क्याेंकि लोहा गर्मियों में फैलता है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे तापमान 34 डिग्री था। ट्रेनाें के पहियों के घर्षण से तापमान 10 डिग्री तक बढ़ जाता है। आजकल एक-एक किमी की दूरी पर गैप छोड़ा जाने लगा है। जब चाबी निकलती है तो पटरी फ्री हो जाती है और अपने हिसाब से बढ़ जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!