न्यूज़ डेस्क :
अशोकनगर में बीमार महिला को चारपाई से एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। रास्ता कीचड़ और कांटों से भरा था। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के झांसाखेड़ी गांव के रास्ते में बारिश के बाद घुटनों तक कीचड़ हो गया है। पक्की सड़क न होने से गांव में एम्बुलेंस नहीं जा सकी। ऐसे में परिजन महिला को चारपाई पर लेटाकर डेढ़ किलोमीटर तक ले गए। यहां एम्बुलेंस खड़ी थी।
घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है। झांसाखेड़ी गांव में विद्या बाई कुशवाहा (45) की अचानक से तबीयत खराब हो गई। उसके पेट में दर्द होने लगा। परिजन ने एम्बुलेंस बुलाई। एम्बुलेंस समय पर पहुंची, लेकिन गांव के बाहर ही खड़ी हो गई। महिला के परिजन यहां तक उसे खटिया पर ले गए।
खेतों के बीच से है ये कच्चा रास्ता
ग्रामीण अनरत सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनका गांव ढेंकन पंचायत में आता है। गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक का रास्ता अभी तक नहीं बना है। खेतों के बीच से कच्चा रास्ता है। बारिश में यहां कीचड़ हो जाता है। गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे चारपाई पर रखकर पक्की सड़क तक लाते हैं, जिसके बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं। अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे में किसी की मौत भी हो सकती है। अगर हमारी कहीं सुनवाई होती ताे सड़क बन चुकी होती।