
विदिशा डेस्क :
शासकीय स्कूलों में चौथी से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं वर्तमान स्थिति में तय शेड्यूल के मुताबिक होगी। विधानसभा चुनाव के कारण मिडिल स्कूल तक की परीक्षाएं स्थगित की गई है।
यह परीक्षाएं 6 से 18 नवंबर तक होनी थी। इधर लोक शिक्षण संचालनालय ने नौवी से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर में होना प्रस्तावित है। 6 से 15 दिसंबर तक यह परीक्षाएं शेड्यूल की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विधानसभा चुनाव नवंबर में संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएगा। ऐसे में शिक्षक चुनाव ड्यूटी से भी मुक्त हो जाएंगे।