विदिशा डेस्क :
विदिशा में 1 अप्रैल 2003 से पंचायत सचिवों का वेतन यूनिक कोड के माध्यम से होना था लेकिन इस काम को तीन जनपद सीईओ ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने लापरवाही बरतने पर 3 जनपद सीईओ का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने एक आदेश जारी किया था जिसमें पंचायत सचिवों का वेतन 1 अप्रैल 2023 से यूनिक कोड के माध्यम से किया जाना था। इसके लिए पंचायत सचिवों के यूनिकोड बनवाने की जिम्मेदारी जनपद सीईओ की थी। तीन जनपद सीईओ ने इस काम को गंभीरता से नहीं किया, जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने लापरवाही बरतने पर विदिशा, सिरोंज और लटेरी जनपद पंचायत सीईओ के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।