जिला अस्पताल की एक्स-रे मशीन पांच दिन से खराब: मरीज हो रहे परेशान
निजी अस्पतालों का लेना पड़ रहा सहारा
विदिशा डेस्क :
विदिशा जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब हो गई। जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं। इसके बाद मरीजों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया गया कि पिछले 5 दिनों से एक्स-रे मशीन खराब है। मरीजों ने बताया कि पैसे के अभाव में इलाज कराने हॉस्पिटल आए थे।
डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने एक्स-रे कराने का बोला जब एक्स-रे कराने आए तो पता चला कि मशीन खराब है, कब चालू होगी बता नहीं रहे। वहीं, हॉस्पिटल के रेडियोग्राफर ने बताया कि जैसे ही मशीन खराब हुई थी, उसकी लिखित सूचना जिला अस्पताल प्रबंधन को दे दी थी और टेक्नीशियन को भी इस बारे में बता दिया था।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मशीन ठीक हो जाएगी। हॉस्पिटल मे पिछले पांच दिनों से मशीन खराब होने की वजह से मरीजों के साथ-साथ विभिन्न अपराधों के कैदियों का भी परीक्षण नहीं हो पा रहा जिसकी वजह से पुलिसकर्मी भी परेशान हैं।