खुदे पड़े लिंक रोड पर कांग्रेस बेशरम की डालियां लगाकर किया प्रदर्शन: बोले- प्रशासन की नहीं सुन रहा ठेकेदार

सिरोंज डेस्क :
सिरोंज में कायाकल्प अभियान के तहत लिंक रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सीसी रोड के दोनों सोल्डर खोद दिए हैं। इस रोड के दोनों ओर बड़ी बड़ी दुकानें हैं। यह क्षेत्र खाद, बीज, लोहा, हार्डवेयर, ऑटो पार्ट्स का हब है। खुदाई हो जाने से ग्राहक दुकान तक नही पहुंच पा रहा। मंडी जाने का रास्ता भी यही से है, रोज हजारों वाहन इस पर से गुजरते हैं।
रोड की दोनों साइड खुदी होने से जगह नही बची बार बार जाम लग जाता है। ठेकेदार के काम की स्पीड बहुत धीमी है। कई दिनों से रोड खोद कर छोड़ दिया है, उसकी फिलिंग नहीं की। इससे क्षेत्र के रहवासी व व्यापारी परेशान है।
कांग्रेसियों ने बेशरम लेकर किया प्रदर्शन
बुधवार को 11.30 बजे कांग्रेसियों ने भी लिंक रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। खुदे पड़े रोड की साइडों में बेशरम के पौधे रोपे ओर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। सुरेन्द्र रघुवंशी, नरेंद्र पाटीदार, राजेन्द्र रघुवंशी सहित 8-10 कांग्रेसी ने रोड निर्माण में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। सिरोंज sdm हर्षल चौधरी व नगर पालिका सीएमओ ठेकेदार को नोटिस जारी कर शीघ्रता से काम शुरू करने का कह चुके हैं। ठेकेदार अधिकारियों की सुन ही नहीं रहा है।