विदिशा डेस्क :
शहर थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को तीन अलग-अलग जगहों पर रेल दुर्घटनाओं में तीन लोगों के मौत होने की जानकारी मिली है। शहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम आगासौद निवासी धर्मेंद्र सेन (32) जिसकी स्वरूपनगर रेलवे फाटक के पास खंभा नंबर 931/8 पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को वहां से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए जनचिकित्सालय भेजा। इसके अलावा मंगलवार शाम को ग्राम पवई-बासौदा के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 924/3-5 के बीच भी एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई। हालांकि अभी तक इस शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
वहीं तीसरी घटना रेलवे ट्रैक पर लगे खंभा नंबर 927/23-24 के बीच हुई है। यहां भी ट्रेन के चपेट में आने से करीब 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। पुलिस जिसके शव की शिनाख्त में लगी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है।