विदिशा

पुलिस थाने में कोटवारों को दी CPR की ट्रेनिंग, डॉक्टर ने बताया– कैसे बचाई जा सकती है किसी की जान

आनंदपुर डेस्क :

विदिशा जिले के आनंदपुर पुलिस थाना परिसर में सोमवार को कोटवारों को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की ट्रेनिंग दी गई। सदगुरु संकल्प जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश चौहान ने बताया कि किसी व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने या हृदय गति रुकने की स्थिति में CPR देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

डॉक्टर चौहान, डॉ जयदीप बिसेन ने कोटवारों को CPR की प्रक्रिया को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया। बताया गया कि सांस रुकने या बेहोशी की स्थिति में किस तरह से छाती पर दाब देकर और मुंह से सांस देकर प्राथमिक उपचार किया जाता है।

प्रभावी साबित होगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा और थाना प्रभारी बी डी सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार लोगों के सीधे संपर्क में रहते हैं। उन्हें CPR जैसी जीवन रक्षक तकनीक की जानकारी होना बेहद जरूरी है, जिससे आपात स्थिति में समय रहते सहायता की जा सके। प्रशिक्षण से कोटवारों को नया आत्मविश्वास मिला है।

कार्यक्रम में कई कोटवारों ने भाग लिया और CPR का अभ्यास भी किया। पुलिस और सदगुरु संकल्प जनरल हॉस्पिटल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर हृदय मोहन उपाध्याय की मौजूदगी में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

साथ ही आनंदपुर थाना क्षेत्र के सभी मोबाइल विक्रेताओं को भी एसडीओपी अजय मिश्रा ने समझाइश दी और कहा कि आप किसी भी ऐसे व्यक्ति को सिम जारी न करें जो संदिग्ध हो एक बार आधार वेरिफिकेशन जरूर कर लें जिससे कि कोई भी व्यक्ति सिम का दुरुपयोग ना कर सके।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!