आदिगुरू शंकराचार्य ने भारतीय समाज को समरस व एकरूप बनाया:- रामगुलाम राजोरिया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व्लॉक लटेरी द्वारा आदिगुरू शंकराचार्य जयंती पर आयोजित हुआ व्याख्यान माला

लटेरी डेस्क:
आदिगुरू शंकराचार्य ने जहाँ एक ओर भारतीय समाज को अद्वैत दर्शन के विचार दिए, वही दूसरी ओर उन्होंने एक ईश्वरबाद का सिद्धांत देते हुए समाज को समरस व समानता का संदेश दिया। उक्त विचार जन अभियान परिषद द्वारा शास. उत्कृष्ट विद्यालय लटेरी में आयोजित आदिगुरू शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल लटेरी अध्यक्ष रामगुलाम राजोरिया ने व्यक्त किये।
उन्होंने बताया कि आदिगुरू ने देश के चारो दिशाओं में चार मठो की स्थापना की । जिससे हर नागरिक अपने देश व संस्कृति को जान सके व उसे आत्मसात कर सके।
आदि गुरु शंकराचार्य व्याख्यान माला का शुभारंभ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथियों द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन प्रारंभ किया।
व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह बघेल ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने व संगठित करने का संदेश देते है। व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि, जन अभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में आदिगुरू शंकराचार्य जी जीवन के कृतित्व व दर्शन पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रम के माध्यम से आदिगुरू शंकराचार्य जी के संदेशो को समाज के अंतिम छौर तक पहुंचा कर आमजनों को एकात्म मानववाद से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
व्याख्यान कार्यक्रम को प्राचार्य राकेश अग्रवाल, छोटीमदागन आश्रम के पुजारी दीपक महाराज ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकासखंड प्रभारी सरिता पाठक, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चौकसे, नवांकुर संस्था संस्था प्रतिनिधि शिवराज सिंह राजपूत, रविशंकर धाकड़, राजेश विश्वकर्मा, परामर्शदाता सुरेश कुशवाह, नीलेश धाकड़,
निशा सिंह राजपूत, पूजा धाकड़, एवम प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, समाजसेवी कार्यकर्ताओं सहित एम.एस.डब्ल्यू, बी.एस.डब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
व्याख्यान माला के पश्चात छोटीमदागन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर स्तिथ प्राचीन कुंड एंव प्रांगण में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का भी जिला सम्वयक पूजा श्रीवास्तव के साथ वॉलेंटियर ने अवलोकन किया।