विदिशा

गौशालाओं में किया गोपूजन: सदगुरु नगर में अन्नकूट भंडारे का आयोजन

आनंदपुर डेस्क :

लटेरी तहसील की ग्राम पंचायत बनारसी में आज गोवर्धन पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत बनारसी की श्री कृष्ण गौशाला में पूर्व सरपंच राजवर्धन सिंह (रवि बना ) और सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अहिरवार ने विधि विधान से गौ माता की पूजा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहित आसपास के गौ सेवकों का ग्राम पंचायत द्वारा फूलमाला पहनकर सम्मान किया गया गोवर्धन पूजा के उपलक्ष पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि गौ माता को हमारे वेद पुराने में भी माता का दर्जा दिया है तो सभी से आग्रह है कि वह अपनी गौ माता को बेसहारा ना छोड़े।


साथ ही इसके दूध का भी विशेष महत्व बताया गया है कहा गया है कि जब सनातन धर्म में कोई भी हवन शांति या पूजन होता है तो इसमें गौ माता का दूध सबसे पवित्र माना जाता है तो हम हर समय गौ माता की जय तो बोलते हैं लेकिन दूध न देने पर इन्हें सहारा क्यों छोड़ देते हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रवि बना ने कहा कि समूचे ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो कोई भी गोपालक सबसे अधिक गाय पालेगा उसे ग्राम पंचायत की ओर उसे अगले वर्ष विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

अन्नकूट का आयोजन

गोवर्धन पूजन के उपलक्ष में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की गौशाला में पूरे विधि विधान से ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ विष्णु भाई जोबनपुत्रा और उनकी धर्मपत्नी भारती बेन जोबन पुत्रा, ओर डॉक्टर सुरेंद्र उपाध्याय ने गौ माता की पूजा कर गाय को घास खिलाया।
गो पूजन के पश्चात ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ विष्णु भाई जोबनपुत्रा ने गौ सेवकों और कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनकर मिठाई खिलाई और तिलक लगाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर भारती बेन जोबन पुत्रा ने गौ माता के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज हम देख रहे हैं की पूजनीय गौ माता दर-दर की ठोकर खा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है जिन लोगों की ये गाय हैं उनसे निवेदन है कि वह अपनी गाय को सुरक्षित घर पर रखें और उन्हें सड़को पर बेसहारा ना छोड़े।


अन्नकूट का आयोजन गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना के बाद श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो भक्तों ने अन्न कूट में भोजन प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर इला जोबनपुत्र, डॉ सुरेंद्र उपाध्याय हृदय मोहन शर्मा, रामगरीब विश्वकर्मा सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!