विदिशा के दुपारिया गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता: कमलनाथ से फोन पर बात कराई
विदिशा डेस्क :
विदिशा के दुपारिया गांव में डेढ़ महीने के अंदर ही एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। रविवार को बेटी और पिता के आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश और जिला स्तरीय नेता पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
कांग्रेसी नेताओं ने पीड़ित परिवार की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बात कराई। कमलनाथ ने इस घटना पर दुख जताया और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
वहीं, बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही परिवार के एक लड़के के लिए सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए के मुआवजे की भी मांग की है। इस घटनाक्रम के बाद भी आरोपी पक्ष से मिल रही धमकी के मामले में कमलनाथ ने एसपी से बात करने की बात कही है।
पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपचंद यादव, सहप्रभारी अमित शर्मा, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, जिला अध्यक्ष राकेश कटारे सहित अन्य कांग्रेसी परिवार से मिलने पहुंचे।