विदिशा

विदिशा में भीम आर्मी कार्यकर्ता के खिलाफ की शिकायत: भगवान शिव और परशुराम पर अनर्गल बातों का आरोप

विदिशा डेस्क :

भगवान शिव और परशुराम पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर विदिशा में हिंदूवादी संगठनों ने सिविल लाइन थाने में भीम आर्मी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत की है।

हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो समुदायों के बीच मनमुटाव कराने का आरोप लगाते भीम आर्मी के एक सदस्य गौतम चौहान के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता पवन शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर गौतम चौहान का एक वीडियो चल रहा है, जिसमें भगवान शिव और भगवान परशुराम को लेकर अनर्गल बातें कही गई हैं, जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

कपिल लोधी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमारे भगवान को लेकर एक व्यक्ति द्वारा अपशब्द कहे जा रहे है, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। हम उस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आज सिविल लाइन थाने आए हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने इस मामले में गौतम चौहान से पूछताछ करने और विभिन्न धाराओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!