CM शिवराज का ऐलान 56वां जिला बनेगा पांढुर्णा: शिवराज बोले- छिंदवाड़ा में महाविद्यालय, ऑडिटोरियम बनाएंगे

न्यूज़ डेस्क :
छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में 56वें जिले की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘पांढुर्णा, नंदनवाड़ी और सौंसर को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा।’ ये तीनों फिलहाल छिंदवाड़ा जिले की तहसीले हैं। इससे पहले CM नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। 13 अगस्त को 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ चुका है।
रोजगार दिवस समारोह और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में महाविद्यालय और ऑडिटोरियम बनाने का ऐलान किया।
इससे पहले उन्होंने जाम सांवली मंदिर में श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखी। 26 एकड़ में श्री हनुमान लोक का निर्माण 314 करोड़ रुपए की लागत से होगा। CM ने कहा, ‘मेरे जीवन का यह अद्भुत क्षण है। भगवान श्रीराम और सीता मां के चरणों में प्रणाम कर हमने आज श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है। यह अद्भुत सिद्ध स्थल है।’ CM ने 4 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।
कमलनाथ ने पानी तक के लिए पैसे नहीं दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में कहा, ‘कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बेगा, सहरिया बहनों का 1 हजार रुपए बंद कर दिया। ‘कन्यादान योजना’ में बेटियों की शादी तो कराई, लेकिन कन्याओं के खातों में पैसा नहीं भेजा। घर-घर पानी पहुंचाने के लिए PM ने ‘जल जीवन मिशन’ 2019 में शुरू किया। कमलनाथ ने पानी के लिए पैसे नहीं दिए। कई योजनाएं बंद कर दीं।’
27 अगस्त की दोपहर हम फिर मिलने वाले हैं
CM ने कहा, ‘लाड़ली बहना के 1 हजार रुपए पर भैया रुकने नहीं वाला। 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे भी हम मिलने वाले हैं। अपने-अपने गांव में बैठना। मैं भोपाल में 1 लाख बहनों के बीच रहूंगा। यहीं से सभी बहनों से बात करूंगा।’
जनता मेरी भगवान, पुजारी शिवराज सिंह चौहान
CM ने कहा, ‘हम छिंदवाड़ा में नया महाविद्यालय तत्काल प्रारंभ करेंगे। शानदार ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी नहीं छोड़ेंगे। मैं सरकार नहीं चला रहा, परिवार चला रहा हूं। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है। जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।’
4 किलोमीटर लंबा रोड शो
मुख्यमंत्री ने शहर में 4 किलोमीटर लंबा जनदर्शन रोड शो किया। CM राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए हैं। CM ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में वे 8 लाख 34 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ऋण राशि का वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में हो रहा है।