भोपाल

नागरिकों को अपने घर के नजदीक ही मिलेगी उपचार की सुविधा, खुलेंगी मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल डेस्क :

प्रदेश के आम नागरिकों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार लगातार नए आयाम स्थापित कर चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है इसी के अंतर्गत आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नागरिकों को अपने घर के नजदीक ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न नगरीय निकायों में 783 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 770 संजीवनी क्लीनिक के नवीन निर्माण एवं उन्नयन और पहले से संचालित संजीवनी क्लीनिक एवं सिविल डिस्पेंसरी के उन्नयन के लिए 121 करोड़ 25 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं। इनमें से 611 नवीन एवं 172 पूर्व से संचालित संजीवनी क्लीनिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!