जयपुर

मुख्यमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का उद्घाटन, अजमेर जिले में 110 करोड़ रूपए के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

जयपुर डेस्क :

पुष्कर धाम सभी वर्गाें की आस्था का केन्द्र है। सभी जाति और धर्माें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर में आते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर मेलेे में वृहद स्तर पर उत्कृष्ट एवं भव्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022 के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से एक नई शुरूआत की गई है। पुष्कर का मेला पूरी दुनिया में विख्यात है। आजादी के बाद पुष्कर तीर्थ में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है। यहां शानदार व्यवस्थाओं के साथ उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए आयोजन से जुड़े सभी विभाग तथा पुरोहित समाज बधाई के पात्र हैं। पुष्कर धाम के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए। गहलोत ने कहा कि विगत दो वर्षाें से कोरोना के कारण मेला आयोजित करने में परेशानी आई परन्तु इस वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पुष्कर मेले में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री ने पुष्कर सरोवर पर की पूजा-अर्चना-

मुख्यमंत्री गहलोत ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुष्कर मेले का शुभारंभ किया। श्री गहलोत ने पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मेला मैदान पर झण्डारोहण कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री गहलोत ने पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर आयोजित सरोवर अभिषेक, महाआरती और दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया। दीपदान कार्यक्रम में सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों से दीपदान एवं महाआरती की गई। 

अजमेर और पुष्कर को 110 करोड़ के कार्याें की सौगात

मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर और पुष्कर में 110 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के तहत विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाएं शामिल थीं। गहलोत ने कहा कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से पुष्कर का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में घाटों का जीर्णाेद्धार एवं अन्य विकास कार्यों जल्द पूरे किए जाएंगे। 

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे पहले मेला स्थल पर लगी राजीविका विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना की।  

कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आमजन के हित के लिए ऐतिहासिक फैसले हुए है। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच एवं उपचार तथा अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से करोड़ों लोगों को राहत मिली है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंलता रावत, बीज निगम चेयरमैन धीरज गुर्जर, अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी, विधायक श्रीमती गंगा देवी, विधायक सुरेश रावत, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी अजमेर को 110 करोड़ की सौगातें:

लोकार्पण

• अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल के पुनरूद्धार और हेरिटेज संरक्षण का कार्य

• अजमेर किले के पुनरूद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 

• अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क का कार्य 

• अजमेर में वैशाली नगर पेट्रोल पंप से रॉयल एनफील्ड रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य 

• अजमेर में चारण शोध संस्थान से भीलवाड़ा तक माकड़वाली रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य 

• आना सागर के किनारे सागर विहार पाल वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का कार्य 

• आना सागर के किनारे शिव मंदिर वैशाली रोड से सागर विहार पाल तक पाथवे का कार्य 

• सर्किट हाउस अजमेर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य 

• अजमेर में गांधी स्मृति उद्यान का कार्य 

• सर्किट हाउस पर 65 मीटर हाई मास्ट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य 

• फायसागर के गार्डन में फुटपाथ, पेड़-पौधे, विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य 

• एडीए क्षेत्र में परंपरागत रोड लाइट्स के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने और 5 वर्ष तक रख-रखाव का कार्य 

• ब्यावर रोड पर जोन्स गंज चौराहे से इंडियन ऑयल पम्प तक आरसीसी डिवाइडर निर्माण कार्य 

• गुलाब बाड़ी राजा कोठी बालिका विद्यालय में विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास 

• माखुपुरा में खेल मैदान का निर्माण 

शिलान्यास 

• जयपुर रोड पर आरपीएससी के सामने एडीए के नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य 

• फायसागर रोड पर नाली निर्माण कार्य 

• पुलिस लाइन में स्टेडियम स्टेप्स निर्माण कार्य 

• बोटैनिकल गार्डन, अजमेर का शिलान्यास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!