मध्यप्रदेश

भोपाल के स्टेट म्यूजियम से 15 करोड़ की चोरी का मामला: आरोपी पहले भी म्यूजियम में चोरी का प्रयास कर चुका है

भोपाल डेस्क :

भोपाल के स्टेट म्यूजियम से मंगलवार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी वर्ष 2006 में भी बिहार के पटना में स्थित एक म्यूजियम में चोरी करने में नाकाम हो चुका है।

इससे पहले वह एक बैंक में भी लूट की कोशिश कर चुका है। हालांकि वह गिरफ्तार हो गया था। यह तमाम खुलासे आरोपी ने पूछताछ में किए हैं। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी की पत्नी से भी इस संबंध में तस्दीक की जा चुकी है।

इधर, चोर की हकीकत जानने के लिए श्यामला हिल्स पुलिस की टीम ने पटना में डेरा डाल लिया है पूछताछ के दौरान चोर जो भी बातें बता रहा है उसकी तस्दीक बिहार में बैठी टीम कर रही है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर वह करोड़ों रुपए के सिक्के व जेवरात चुरा भी लेता तो उसे बेचता किसे।

यही वजह है कि पुलिस इस बात की तस्दीक करने में भी जुटी है कि आरोपी किसी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य तो नहीं हैं। अपनी जांच के दौरान पुलिस ने बिहार पुलिस ने भी आरोपी के बारे में जानकारी मांगी है।

मंगलवार सुबह श्यामला हिल्स पुलिस को सूचना मिली कि राज्य संग्राहलय के दो कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखे मुगल काल और गुप्त काल समेत अन्य पुरातन समयावधि के सोने तथा अन्य धातु से सिक्के और आभूषण चोरी हो गए हैं। करीब पंद्रह करोड़ रुपए के ऐतिहासिक सामान की चोरी की सूचना से हड़कंप मचा तथा पुलिस की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे परिसर की सर्चिंग शुरू की तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद यादव (49) निवासी गया बिहार बताया। उसके पास थैला था जिसकी तलाशी लेने पर चोरी किए गए पूरे आभूषण बरामद हो गए।

पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी

शुरुआती जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गया में रहता है और खेती किसानी करता है। पुलिस ने जब उसके परिवार वालों से संपर्क किया तो पता चला कि वह मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करता है, जिसके चलते अस्पताल वाले उसे कमीशन देते हैं। उसकी पत्नी और बच्चे गया नहीं, बल्कि पटना में रहते हैं। वह टिकट लेकर भीतर दाखिल हुआ और संग्राहालय बंद होने के समय सीढ़ियों के नीचे छिप गया। रात को आभूषण चुराकर थैले में भरा और सुबह होने का इंतजार करने लगा। वह विजिटर्स के साथ बाहर निकलना चाहता था, लेकिन अगले दिन सोमवार को संग्रहालय बंद था।

पाइप और केबल के सहारे 20 फीट तक चढ़ गया

दूसरी रात उसने 25 फीट ऊंची दीवार फांदने का प्रयास किया। वह दीवार में लगे पाइप और बिजली की केबिल के सहारे करीब 20 फीट तक चढ़ गया था, लेकिन हाथों में ऊनी गल्ब्स होने के कारण फिसलकर जमीन पर जा गिरा। पैर में फ्रैक्चर और कमर में चोट होने के कारण वह दोबारा दीवार पर चढऩे की हि मत नहीं कर पाया, जिसके चलते पकड़ा गया। विनोद जो भी बयान दे रहा है उसकी तस्दीक करने के लिए बिहार में मौजूद पुलिस की टीम पूछताछ में लगी हुई है।

रविवार को ही दाखिल होता है संग्रहालय में

श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में घुसकर चोरी करने वाला विनोद रविवार के दिन यहां पर दाखिल हुआ था। इसके पहले करीब 18 साल पहले उसने पटना के संग्रहालय में भी चोरी की वारदात की थी। यहां पर भी वह रविवार के दिन ही घुसा था तथा अमूल्य धरोहर वाला सामान लेकर चंपत हुआ था। उसे पता है कि सभी संग्रहालय सोमवार के दिन बंद रहते हैं जिसके कारण यहां पर लोगों की आवाजाही बंद होती है ऐसे में चोरी कर भाग निकलना आसान होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!