भोपाल

MP में दलित-आदिवासी उत्पीड़न पर BSP का शक्ति प्रदर्शन: मायावती के भतीजे आकाश के नेतृत्व में राजभवन घेरने निकले, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

भोपाल डेस्क :

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भोपाल में बुधवार को शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी शामिल हुए। आकाश, उत्तरप्रदेश की पूर्व CM मायावती के भतीजे हैं। आकाश के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ता अंबेडकर मैदान से राजभवन की ओर रवाना हुए। पथरिया से विधायक रामबाई भी साथ रहीं। प्रदेश भर से कार्यकर्ता जुटे। बसपा कार्यकर्ता राजभवन घेरने के लिए रवाना हुए। पुलिस ने टीटी नगर टीनशेड के पास बैरिकेड लगाकर सभी को रोक लिया।

बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद राजभवन घेराव के कार्यक्रम में करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता उन्हें सुनने के लिए इंतजार करते रहे। करीब दो बजे आकाश आनंद भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान पहुंचे। कार्यक्रम को मप्र के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने संबोधित किया। गौतम ने प्रदेश भर में आदिवासियों, दलितों और तमाम वर्गों पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र करते हुए शिवराज सरकार को घेरा। गौतम ने दावा किया कि अगली बार मप्र की विधानसभा में बसपा का झंडा लहराएगा। गौतम के बाद आकाश आनंद भाषण देने के लिए पहुंचे।

आकाश ने प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए राजभवन घेराव करने की बात कही और महज डेढ़ मिनट में ही अपनी स्पीच खत्म कर दी। इसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की ओर पैदल मार्च करते हुए रवाना हुए। लेकिन टीटी नगर स्थित टीन शेड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया। यहां बसपा नेताओं ने अफसरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

बसपा कार्यकर्ताओं ने यहां नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने प्रदर्शन को खत्म किया।

दलित – आदिवासियों की सुनवाई नहीं हो रही

BSP के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा, ‘आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी वर्ग और दूसरे पीड़ित शोषित वर्गों के साथ अन्याय व अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन रहा। मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन लगातार 18 साल से है। आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बेतहाशा अन्याय और अत्याचार हो रहा है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!