
आनंदपुर डेस्क :
विदिशा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाडा बंजारा में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। घटना की जानकारी लगते ही आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक सतीश नायक पिता नारायण सिंह नायक निवासी टांडा बंजारा ग्राम काछीखेड़ा ने शनिवार की रात 12 बजें से 4 बजें के बीच में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवक अभी दो-तीन दिन पहले ही राजस्थान के शिखर से काम कर घर लौटा था वहां पर युवक मजदूरी का काम करता था।
घर वालों ने सुबह उठकर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसकी सूचना आनंदपुर पुलिस थाने को दी गई घटना की जानकारी लगते ही तत्काल थाना प्रभारी बी डी सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सारी जांच पड़ताल करने के उपरांत युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर लटेरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



