आनंदपुर डेस्क :
नवदुर्गा महोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु देवी दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाता है।
इस वर्ष नवदुर्गा महोत्सव की तैयारियाँ बेहद भव्य हैं। आनंदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुंदर पंडाल सजाए गए हैं, जहाँ देवी दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। भक्तजन दिन-रात पूजा-अर्चना कर रहे हैं और विशेष तौर पर आनंदपुर में गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है। रात्रि के समय छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा शानदार गरबा नृत्य किया गया।
आनंदपुर में 12 स्थान राम जानकी मंदिर, कटरा मोहल्ला, जावती रोड, मुख्य बाजार, इंदिरा कॉलोनी, आरोन रोड सहित कई जगह मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए हैं तो वहीं ग्रामीणक्षेत्र की बात की जाए तो
चैनल को subscribe करें और खबरों के लिए बैल आइकॉन दबाएं। Facbook पेज को लाइक और follow करें
निशुल्क खबरों के लिए संपर्क करें सीताराम वाघेला newsupdate24x7.in
मोबाइल नंबर 9425783562,,,9826754569
ख़बर को अधिक से अधिक सोसल मीडिया पर शेयर करें
लगभग 65 से 70 स्थानो पर नवदुर्गा महोत्सव की झांकियां लगाई गई है जहां सभी श्रद्धालु दिन-रात मां जगदंबा की आराधना कर रही है।