विदिशा डेस्क :
विदिशा में रविवार को एक कथित भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, भाजपा नेता ने कार से बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसके चलते गुस्साए लोगों ने नेता जी पिटाई कर दी। बाद में लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, शहर के बस स्टैंड पर एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा कि कथित भाजपा नेता मनोज रघुवंशी अपने एक साथी के साथ बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार ने आगे जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर दो लोग और एक बच्ची सवार थी। हादसे में बच्ची घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर मौके से भाग गया, जबकि भाजपा नेता को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों ने उसे आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस नेता को अपने साथ थाने ले गई। वहीं बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए।
शराब नशे में था पिटने वाला नेता
बच्ची के परिजनों का कहना है कि हम बाइक से जा रहे थे, साइड में चलने के बाद भी एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में सवार एक व्यक्ति वहां से भाग गया, जबकि दूसरे व्यक्ति (मनोज रघुवंशी) को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी। उस युवक ने शराब बहुत पी रखी थी।