विदिशा

विदिशा में बेतवा नदी उफान पर: मंदिर पानी में डूबे, पुराने पुल के ऊपर से बह रहा पानी

विदिशा डेस्क :

भोपाल में हुए भारी बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बेतवा नदी पर बना पुराना पुल जलमग्न हो गया। पुल के लगभग 4 से 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। हांलाकि, नए पुल पर से यातायात चालू है।

बेतवा नदी के चरण तीर्थ मंदि , बढ वाले घाट, चरणतीर्थ घाट, राम घाट पर स्थित कई छोटे मंदिर भी जलमग्न हो गए है।

नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान नदी के पास तैनात किए है। इसके साथ ही नदी के आसपास के इलाके में लोगों को नदी से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते बांधों का जलस्तर बढ़ गया था, जिसके बाद बांधो के गेट खोले गए थे। गुरुवार को हलाली बांध के पांच गेट, संजय सागर डैम के एक गेट और बाघरू बांध के एक गेट खुले है।

वहीं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शहर और जिले के कई ऐसे गांव है। जहां नदी नालों के उफान पर आने से रास्ते बंद हो जाते है। वहां पर भी अलर्ट जारी किया है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जब पुल-पुलिया पर पानी हो तो उस स्थिति में वहां से निकलने का प्रयास न करें। जिले में कही भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!