हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के कला संकाय वर्ग में प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल कर अर्चना ने जिले का नाम रोशन किया
कलेक्टर ने अर्चना को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी

विदिशा डेस्क:
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए हैं। प्रदेश स्तरीय मैरिट सूची में विदिशा जिले की 12वीं कक्षा की छात्रा कुमारी अर्चना अहिरवार ने प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। विदिशा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमखेड़ा सूखा, नटेरन की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी अर्चना अहिरवार पुत्री पैजन सिंह ने कला समूह में 500 में से 487 अंक प्राप्त करते हुए 97 प्रतिशत के साथ मप्र मैरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के कला संकाय वर्ग में प्रदेश की मैरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल करने पर कुमारी अर्चना अहिरवार के स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमखेड़ा सूखा में पहुंचकर ख्याति अर्जित करने पर छात्रा को मिष्ठान खिलाकर बधाईयां देते हुए जिले का नाम गौरवान्वित करने पर छात्रा और संस्थान के सभी को शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
आश्चर्य परिणाम से संस्था अभिभूत है –
नटेरन विकासखण्ड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमखेड़ा सूखा में कक्षा बारहवीं की छात्रा कुमार अर्चना अहिरवार समीप के कस्तूरबा छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। संस्था के गुरूजनों का कहना है कि कक्षा में सबसे पीछे बैठने वाली अपने काम से मतलब रखने वाली और सदैव पढ़ाई के लिए ललायक रहने वाली अर्चना के आश्चर्यजनक परिणामों से संस्था अभिभूत है।
कुमारी अर्चना अहिरवार के पिता पैजनसिंह अहिरवार ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां ओर दो लड़के हैं। अर्चना का झुकाव शुरू से ही पढ़ाई की तरफ था। यही कारण है कि छात्रावास में रहकर हम लोग निश्चिंत रहते थे। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पैजनसिंह ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी नीमा अहिरवार विजयाराजे सिंधिया नोडल गर्ल्स कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुऐशन कर रही हैं। पुत्र शेखर अहिरवार मोहनपुरा के कॉलेज में अध्ययन कर रहा है। उनसे छोटी अर्चना है और ममता दसवीं में है और सबसे छोटा पुत्र आठवीं में अध्ययनरत है। पिता का कहना है कि मैं स्वयं नहीं पढ़ पाया किंतु पढ़ाई के महत्व को में अच्छे से जानता हूं। शासन की अनेक योजनाओं का लाभ बच्चों को पढ़ाई करने में मिल रह है। अर्चना ने पूरे खानदान का नाम रोशन कर दिया है।
प्रदेश की मैरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल करने वाली कुमारी अर्चना अहिरवार का कहना है कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं इसके लिए अभी से तैयारियां कर रही हूं ओर कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रहूंगी। अर्चना ने कहा कि कड़ी मेहनत से हम अपने मुकाम को पा सकते हैं इसमें गुरूजनों का मार्गदर्शन मिलने से शिक्षा प्राप्ति में सहूलियतें होती हैं। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला और मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।