पटवारी पर 5 लाख रुपए की राशि हड़पने का आरोप, कहा- एक साल पहले भेजा गया चेक नहीं मिला: लकवा पीड़ित पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग

विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक बुजुर्ग को अपनी पत्नी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता राशि मिली थी। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि पटवारी ने राशि हड़प ली। इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट में की गई है।
जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीपनाखेड़ा में रहने वाले बुजुर्ग नानू लाल प्रजापति अपनी लकवा ग्रस्त पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने गुहार लगाते हुए बताया कि एक साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्नी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए का चेक सिरोंज भेजा था, लेकिन उन्हें चेक नहीं मिला। बुजुर्ग नानू लाल ने बताया कि उनकी पत्नी को लकवा हो गया और मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए ₹500000 का चेक सिरोंज भेजा था लेकिन चेक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने पटवारी पर आरोप लगाया कि पटवारी ने राशि हड़प ली है। ना तो राशि मिली और ना ही उनका इलाज हो पा रहा है।