तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर: दंपती की मौत, बच्ची घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
इंदौर डेस्क :
इंदौर के खजराना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। वहीं उनकी छोटी बच्ची घायल हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को एमवाय भेजा है। वही बच्ची को उपचार के लिए बॉम्बे अस्पताल भेजा गया है। इधर पुलिस ने डंपर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घटना कनाड़िया ब्रिज के पास की है। यहां बाइक नंबर MP09VN7248 से महिला,पुरूष और तीन साल की बच्ची जा रहे थे। वह डंपर नंबर RJ09GD6702 के पास से निकले। इसी दौरान डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों इस दौरान सड़क पर गिर गए। इसमें दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक महिला के पास से करीना पति राहुल परमार का आधार कार्ड मिला है। जिसमें पता मॉडर्न चौराहे का है। वही बाइक नंबर के आधार पर पता सुखलिया का सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।