देर रात राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार कार ने एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, तीनों घायल
भोपाल डेस्क :
भोपाल में तेज रफ्तार कार ने एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाउंड्री से टकराकर रुक गई। हादसा मंगलवार देर रात बैरागढ़ स्थित संतजी कुटिया के सामने हुआ। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि हादसा महिला को बचाने के चक्कर में हुआ।
बैरागढ़ थाने के एएसआई और प्रधान कॉन्स्टेबल चेकिंग पाॅइंट पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सीहोर की तरफ से तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इसके बाद पेड़ और बाउंड्री से टकराकर रुक गई। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई। तुरंत बैरागढ़ थाना प्रभारी भी पहुंच गए। पुलिस ने कार ड्राइवर मनोज कोरी (27) ओमप्रकाश कोरी को पकड़ लिया है। मनोज ने बताया कि महिला को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। सूचना पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी अस्पताल पहुंंचकर पुलिसकर्मियों का हाल जाना।