आनंदपुर डेस्क :
अनंत चौदस के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा भाव से किया गया। आनंदपुर, सदगुरु नगर, ललाटोरा ओखलीखेड़ा, वापचा , जावती सहित अनेको ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम पूज्य देव गणपति जी की झांकियां लगाई गई थी। साथ ही ग्रामीणों द्वारा मिट्टी की छोटी-छोटी प्रतिमाएं भी अपने घरों पर स्थापित कराई थी अनंत चौदस के दिन सभी प्रतिमाओं को नदी और तालाब में जाकर विसर्जित किया गया। आनंदपुर और सदगुरु नगर में प्रतिमाएं विसर्जित करने से पूर्व भाव चल समारोह निकाला गया, जिसमें ढोल और डीजे की थाप पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। साथ ही ग्रामीण जनों ने भी जो प्रतिमाएं अपने घर पर स्थापित की थी उन्हें चल समारोह में सम्मिलित होकर विसर्जन के लिए लेकर पहुंचे। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में चल समारोह का ट्रस्टी और डायरेक्टर डॉक्टर विष्णु भाई जोबनापुत्रा ने गणपति बप्पा की पूजन और आरती की। इसके उपरांत कांदई नदी के पुल पर ले जाकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
10 दिन चले विभिन्न आयोजन
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही प्रतिदिन धार्मिक कार्यों का आयोजन झांकियां में कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से गम्मत, कीर्तन, गरबा, रामायण पाठ, 56 भोग और सुंदरकांड का मुख्य रूप से आयोजन कराया गया और प्रतिदिन विभिन्न प्रकार प्रकार की प्रसादी का वितरण भी कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी नदी और तालाब पर मुस्तादी से उपस्थित रहे क्योंकि प्रतिवर्ष देखने और सुनने में आता है कि प्रतिमाओं के दर्शन विसर्जन के समय कहीं अनहोनी घटनाएं भी घटित हो जाती है ऐसी घटनाएं न होने पाए इसी के लिए पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा