
लटेरी डेस्क :
खेत में पानी देने (सिंचाई करने) गए किसान को करंट लगने से मौत हो गई। हादसा लटेरी के झूकरजोगी गांव में हुआ।।

गांव के खेलन अहिरवार आज सुबह अपने खेत में पानी देने गए थे। खेत में पानी देते समय वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक किसान खेलन अहिरवार की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि किसान खेलन अहिरवार अपने खेत में पानी देने गया था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई।



