विदिशा डेस्क :
विदिशा में 94 साल के बुजुर्ग ने ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। घटना बुधवार दोपहर की है।
घटना की जानकारी लगते मौके पर समाजसेवी और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
समाजसेवी आदर्श तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर में पहले से नली लगी हुई थी, जिससे ऐसा लगता हैं कि उनका पहले से इलाज चल रहा होगा। मृतक बुजुर्ग की पहचान कल्याण सिंह रघुवंशी निवासी कोठीचार के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। ॉआशंका व्यक्त की जा रही है कि बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।