
आनंदपुर डेस्क :
सावन के पवित्र महीने में भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्राएं की जा रही हैं कोई पैदल तो कोई साइकिल से कोई फोर व्हीलर से तो कोई प्राइवेट वाहनों से धार्मिक स्थलों की यात्राएं कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। धार्मिक महत्व के पावन महीने सावन के पावन माह में आनंदपुर से सैंकड़ों लोग विभिन्न धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर निकल चुके हैं और कहीं जाने की तैयारी में जुटे हैं। आज गुरुवार को शुभम चौरसिया के नेतृत्व में सात/आठ नौजवान युवाओं की टोली भी आनंदपुर से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए पैदल निकले हैं।

आनंदपुर से बागेश्वर धाम पैदल यात्रा करने वालों में प्रमुख रूप से शुभम चौरसिया, उदय कुशवाहा, दीपक साहू, करण कुशवाहा, राज कुशवाहा और अन्य साथी हैं इन यात्रियों का जत्था सात से आठ दिन में पैदल चलकर लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बागेश्वर धाम वाले बालाजी के दर्शन करेंगे ग्राम सहित क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना भी करेंगे।
बाजार में फूल मालाओं से किया स्वागत
आनंदपुर से बागेश्वर धाम जा रहे भक्तों को बाजार में रोककर राधावल्लभ शर्मा और सुनील कुशवाहा ने फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी की यात्रा मंगलमय हो ऐसी बागेश्वर धाम वाले से प्रार्थना कर विदाई दी।



