मध्यप्रदेश की स्वतंत्रता दिवस की 3 बड़ी खबरें: मंच पर गिरे मंत्री, स्पीकर को आए चक्कर; सनी देओल बोले-गदर 2 नहीं करना चाहता था
भोपाल डेस्क :
एक नजर मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में 15 अगस्त की खबरों पर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में झंडा वंदन किया। रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री गश खाकर मंच पर गिर पड़े। मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चक्कर आ गया। उज्जैन के महाकाल लोक में सप्तऋषियों की नई मूर्तियां लगा दी गई हैं। जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धुर्वे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, इंदौर में सनी देओल ने कहा कि वे गदर 2 नहीं करना चाहते थे।
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘क्रांतिकारियों के त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण भारत आजाद हुआ। एक कसक हमारे सीने में आज भी है। आजादी तो मिली, लेकिन अखंड भारत नहीं मिला।’ मुख्यमंत्री ने इससे पहले लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने PCC में ध्वजारोहण किया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पचमढ़ी में ध्वजारोहण किया।
रायसेन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी गश खाकर मंच पर गिर पड़े। उन्होंने मुख्य परेड के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उनको कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल ले गए। उधर, नवगठित मऊगंज जिले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मंच पर चक्कर आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। डॉक्टर ने बीपी और दूसरी जांच की। कार्यक्रम के बाद उन्हें रीवा ले जाया गया।
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गदर 2 फिल्म नहीं करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद सनी ने मंगलवार को इंदौर में किया। उन्होंने कहा कि गदर 2 को बनाने में 22 साल इसलिए लग गए क्योंकि मैं इतनी खूबसूरत फिल्म को छेड़ना नहीं चाहता था। भारत-पाक के रिश्तों के बारे में पूछे गए सवाल पर सनी बोले, ‘कोई नहीं चाहता कि एक भी सोल्जर शहीद हो। हर आदमी चाहता है कि प्यार से जीए क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है लड़ने के लिए नहीं।’