विदिशा जिले में राज्यरानी एक्सप्रेस से 2 ट्रैक मैन कटे: इंजन में फसे शव, 3 घंटे तक केवटन ब्रिज पर खड़ी रही ट्रेन

विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले के कुल्हार में रेलवे ट्रैक पर 2 चाबी मैन राज्यरानी एक्सप्रेस से कट गए। सोमवार सुबह दोनों केवटन ब्रिज के पास रेल लाइन पर खड़े थे। तभी अचानक दोनों बीना की ओर से आ रही राजरानी ट्रैक की चपेट में आ गए। दोनों चाबी मैन की मौके पर ही मौत हो गई।
एक चाबी मैन का शव ट्रेन के इंजन में फस गया, जबकि दूसरा शव कटने से टुकड़ों में ट्रैक पर फैल गया। ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा समय तक केवटन ब्रिज पर खड़ी रही। मौके पर जीआरपी टीम और स्थानीय पुलिस मौजूद है। ट्रेन को करीब 1 किलोमीटर पीछे कर शव के अवशेषों को नीचे से निकाला गया है।
ट्रैक पर कर मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
हादसे के समय दोनों कर्मचारी ट्रैक मरम्मत कर रहे थे। तभी दमोह से भोपाल जाने वाली 22162 अप राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौके पर है मौत हो गई। राजरानी एक्सप्रेस कुल्हार रेलवे स्टेशन से गंजबासौदा जा रही थी। मिडिल ट्रैक की मरम्मत का काम किया जा रहा था।
एक गैंगमैन ट्रेन इंजन के बीच फस गया। जबकि दूसरा टकराने के बाद कुछ दूरी पर जा गिरा।
शव को निकाल रही जीआरपी टीम
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर बरेठ चौकी से भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एक पॉइंट मैन का शव इंजन के आगे कैटल गार्ड में फस गया था। दूसरा ट्रेन से करीब 500 मीटर पीछे रह गया था। आगे वाले शव को निकालने के बाद ट्रेन को करीब 500 मीटर रिवर्स कर दूसरे शव को उठाया है। शवों को बासौदा ले जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान मनोज सेन (28) निवासी खरगापुर, हारुन खान(55) निवासी झांसी के रूप में हुई है।