मध्यप्रदेश

मेंटेनेंस के कारण 4 बिजली घरों की 1745 मेगावाट की यूनिट बंद: प्रदेश में गहराया बिजली संकट, अब 600 मेगावाट बिजली खरीदेंगे

भोपाल डेस्क :

प्रदेश में बिजली संकट गहराया हुआ है। बारिश न होने से उत्पादन कम है। सिंचाई के लिए किसानों को डिमांड के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इस संकट की एक बड़ी वजह चार बिजली घरों की 1745 मेगावाट क्षमता की यूनिटों का मेंटेनेंस के कारण बंद होना भी हैं। इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 600 मेगावाट बिजली खरीदने की तैयारी की है। इसके लिए पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों से टेंडर बुलाए हैं। एक हफ्ते के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।

सरकार ने बिजली खरीदने के लिए ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को दिल्ली भेजा था। देश भर में संकट के चलते फिलहाल कहीं से बिजली नहीं मिल सकी है। दूसरी ओर, वेस्टर्न रीजन के लोड डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट में प्रदेश के चार बिजली घरों की यूनिट का जिक्र किया गया है। वेस्टर्न रीजन में सेंट्रल सेक्टर से 3270 मेगावॉट और स्टेट सेक्टर से 4522 मेगावॉट बिजली उत्पादन नहीं होना बताया गया है। इन बिजली घरों की चार यूनिट्स के 10 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ठीक होने की संभावना व्यक्त की गई है। संजय दुबे का कहना है, उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होने देंगे।

कितनी क्षमता की यूनिट बंद

  • संजय गांधी बिजली घर: 500 मेगावाट और 210 मेगावाट
  • सिंगाजी: 660 मेगावाट
  • बाणसागर, 105 मेगावाट
  • बिरसिंहपुर: 210 मेगावाट

1305 मेगावाट क्षमता की यूनिट से बिजली उत्पादन बंद:

निजी क्षेत्र के तीन बिजली घरों की भी 1305 मेगावाट क्षमता की यूनिट बंद हैं। इनमें से पावर हाउस की यूनिट बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद होना बताया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!