विदिशा में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला: गंभीर रूप से घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती

विदिशा डेस्क :
विदिशा में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही कारण है कि अपराधी दिनदहाड़े अपराध करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को जब सामने आया दोपहर में व्यतम इलाका माधवगंज चौराहे शिव मंदिर के पीछे एक आरोपी ने एक 30 वर्षीय लड़के के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल छोड़कर भाग गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को बाद में जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आज की सूची पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। बताया गया कि चाकूबाजी की इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक टीला खेड़ी इलाके का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा था। तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घायल का अभी जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है तो वही सीसीटीवी कैमरे के वीडियो की पड़ताल भी की जा रही हैं। घायल युवक के इलाज के बाद ही उससे पूछताछ हो पाएगी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।