G-20, बाइडेन के काफिले की गाड़ी ने बैठाई सवारी: होटल पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
ड्राइवर बोला- मुझे प्रोटोकॉल नहीं पता था
नई दिल्ली डेस्क :
G20 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। उनके काफिले की एक कार के ड्राइवर पैसेंजर को बैठाते मिला। जब वो पैसेंजर लेकर पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, पूछताछ के बाद ड्राइवर को छोड़ दिया गया। लेकिन अब कार को बाइडेन के काफिले से अलग कर दिया गया है।
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला?
एक ड्राइवर 10 सितंबर की सुबह पैसेंजर को छोड़ने ताज होटल पहुंचा। उसके पास बाइडेन के काफिले की कार थी। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि जो बाइडेन ITC मौर्या में रुके हैं। वहां मुझे साढ़े नौ बजे पहुंचना था। मेरे पास बहुत समय था। इसी वजह से मैं अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी स्टेट से लेकर होटल ताज चला गया। मुझे प्रोटोकॉल नहीं पता था।
भारत ने काफिले के लिए कई गाड़ियां दी थीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन अपनी बीस्ट कार के अलावा कई और गाड़ियां भी लेकर आए थे। इसके अलावा उनके काफिले के लिए कुछ गाड़ियां भारत ने मुहैया कराई थीं।