विदिशा
ओवरलोड वाहन निकलने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क: गड्ढों में वाहन फंस रहे, आवागमन हो रहा है प्रभावित
विदिशा डेस्क :
ग्राम पंचायत अंबाड़ी के शक्ति टोला गांव की सड़क इन दिनों ओवरलोड डंपर निकलने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इन गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं। ग्रामीण गोपीलाल अहिरवार, आसिफ मेऊ, रहीम खां, फूलसिंह अहिरवार,पूर्व सरपंच बाबूलाल आदिवासी ने बताया कि कालीटोर पिपरई का रोड बन रहा है। इसमें लगने वाली निर्माण सामग्री डंपरों से ले जाई जा रही है।
यह डंपर भी ओवरलोड चल रहे हैं, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सीसी सड़क में दरारें आने लगी हैं। वहीं बीच गांव में गहरा गड्ढा होने के कारण ठेकेदार ने बीच रोड पर मुरम डालकर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मुरम को गड्ढे में फैलाकर जाना चाहिए था,ठेकेदार ने गड्ढे में मुरम नहीं फैलाई।