केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ग्यारसपुर में बोले- पाक अधिकृत कश्मीर और चीन के कब्जे वाली जमीन को वापस लेना है

विदिशा डेस्क :
जिले की बासौदा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरि सिंह रघुवंशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आज (शुक्रवार को) केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ग्यारसपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और बीजेपी की प्रदेश सरकार की योजना के बारे में बताया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पाक अधिकृत कश्मीर और चीन के कब्जे वाली जमीन को वापस लेने की बात कही।

वहीं, उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया था, तब कांग्रेस ने भगवान श्री राम अस्तित्व को नकारते हुए कोर्ट में वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी और अब राहुल गांधी शर्ट के अंदर जनेऊ पहने या शर्ट के ऊपर से जनेऊ दिखाते हैं, जनता सब समझती है।
प्रहलाद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी के पिता जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि केंद्र से 100 भेजे जाते हैं और आमजन को 15 मिलते हैं लेकिन आज भाजपा की सरकार में किसान को 2000 हजार भेजते हैं और पूरे 2 हजार मिलते हैं। कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व बूढ़ा हताश और निराशा नेतृत्व है। कमलनाथ और दिग्विजय दोनों अपने-अपने पुत्रों को राजनीति में बढ़ाना चाहते हैं। यही कांग्रेस का मूल सिद्धांत और उद्देश्य है।



