
आनंदपुर डेस्क :
विदिशा जिले के उनारसी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूब लाठी डंडे चले, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं जिनको लटेरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
उनारसी कला थाना थाने से मिली जानकारी अनुसार बुंदेल सिंह यादव निवासी खुर्दानपुर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई और भतीजे फिरनाम सिंह उम्र 80 वर्ष भतीजा चंदन सिंह उम्र 40 वर्ष को नरेश, सुल्तान और सिट्टू यादव निवासी अमाई बजाना ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिए हैं। मेरे बड़े भाई सिरनाम सिंह और भतीजा चंदन सिंह यादव अपनी जमीन में वोबनी करने गए हुए थे तभी नरेश, सुल्तान और सिट्टू यादव ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।
भाई दूसरे पक्ष सीटू उर्फ शिव कुमार ने भी उनारसी कला थाना आकर सिरनाम सिंह और चंदन सिंह यादव के विरोध शिकायती आवेदन दिया है जिस पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं के तहत केस कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरनाम सिंह, चंदन सिंह यादव की जमीन में एक दो वर्ष पहले नरेश, सुल्तान और सिट्टू की जमीन नपती करते समय निकल आई थी और पिछली 1 वर्ष से उस जमीन को यही ( नरेश, सुल्तान और सिट्टू) लोग जोत रहे थे लेकिन अब सिरनाम सिंह और चंदन सिंह ने इस जमीन पर दोबारा अपना हक जताना शुरू कर दिया है जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले हैं।
छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को पीटा
वहीं दूसरे जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार मजरा कुर्दानपुर थाना उनारसी कला जमीनी बंटवारे को लेकर सुरेश और संजीव में मारपीट हो गई जिसमें छोटे भाई संजीव राजपूत ने बड़े भाई सुरेश राजपूत उम्र 38 वर्ष और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर संज्ञान में लिया है।



