रोजगार मुहैया कराने हेतु मख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाजनों को बेहतर भविष्य बनाने का अवसर प्रदान कर रही
विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया क्रियान्वित है, इस योजना में दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और आईटीआई किए हुए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिले में योजना के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा कंपोजिट भवन के बेतवा सभागार में योजना की बेवसाईट पर पंजीकृत उद्योगपति व्यावसायियों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें कलेक्टर भार्गव ने उद्योगपतियों, व्यावसायियों से संवाद कर योजना से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि युवाजनों को रोजगार मुहैया कराने हेतु मख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाजनों को बेहतर भविष्य बनाने का अवसर प्रदान कर रही है योजना तहत युवाजनों को सीखने का मौका भी मिलेगा और कमाई भी होगी। योजना तहत युवाजन सीखकर उसी संस्था या फिर किसी अन्य संस्था में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने जिले के व्यावसायियों से संवाद कर उनके द्वारा जारी की गई वेकेंन्सियों की जानकारी प्राप्त की और जिन उद्योगपतियों के द्वारा वेकेन्सियां क्रिएट नहीं की गई थीं उनसे आग्रह किया गया कि शीघ्र अतिषीघ्र वह भी वेकेन्सी क्रिएट करें। उन्होंने कहा कि यदि बेवसाईट से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो उद्योग विभाग में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं ताकि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो और युवाजनों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, उद्योग विभाग के अधिकारियों के अलावा जिले के उद्योगपति मौजूद रहे।