श्री रामदास हनुमान मंदिर (बिरला मंदिर) पर विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों नागरिकों ने की प्रसादी ग्रहण
आनंदपुर डेस्क :
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के श्री रामदास हनुमान मंदिर (बिरला मंदिर) पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आनंदपुर सहित संपूर्ण क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की, भंडारे से पूर्व 10 फरवरी से यहां पर श्री राम कथा का आयोजन ट्रस्ट के द्वारा कराया गया, जिसमें कथा वाचक मैथिली शरण जी महाराज के मुखारविंद से सभी भक्तगणों ने श्री राम कथा का श्रवण कर धार्मिक लाभ प्राप्त किया और महाशिवरात्रि के दिन कथा का पूर्ण विधिवत समापन हुआ तत्पश्चात आज रविवार को सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डायरेक्टर विशद भाई की मौजूदगी में सुबह से ही पूरे विधि विधान से हवन कराया गया, हवन में डॉक्टर विष्णु भाई जोबनपुत्र और उनकी धर्मपत्नी भारतीबेन ने पूर्ण आहुतियां देकर संपूर्ण क्षेत्र में सुख शांति की प्रार्थना की।
डायरेक्टर ने अपने हाथों से की परसाई

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डायरेक्टर विशद भाई ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे नागरिकों को अपने हाथों से परसाई कर भंडारे का शुभारंभ कराया। सुबह 11:00 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 4:00 बजे तक हजारों नागरिकों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण। इस अवसर पर श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के डायरेक्टर डॉ विष्णु भाई जोबनपुत्रा, जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डायरेक्टर डॉ बी के जैन, लोहानी साहब, डॉ सुरेंद्र उपाध्याय, रवि उपाध्याय मिलिंद रावल, हृदय मोहन शर्मा, मनोज शर्मा झालावाड़ और देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए गुरु भाई बहनों ने पूरे समय श्री राम कथा का श्रवण कर धार्मिक लाभ लिया ही और साथ ही भंडारे में परसाई भी करवाई