युवती के साथ रात 1:30 बजें घूम रहा था युवक : देखते ही पति पर बरस पड़ी पत्नी, बेल्ट से कर दी पिटाई
न्यूज़ डेस्क :
परासिया रोड में एक महिला ने अपने पति की सरेराह बेल्ट से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल वीडियो में महिला अपने पति को बेल्ट से मारते हुए यह कैसे नजर आ रही है कि बताइए कौन है तेरी अब तक तूने मेरे साथ खूब कुकर्म किया मेरे साथ खूब मारपीट की बता जिस समय यह मारपीट चल रही थी उस समय कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया।
लेकिन महिला ने जमकर अपने पति की बेल्ट से मारपीट कर दी जिसका वीडियो सामने आया है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीती रात तकरीबन 1:30 बजे का है पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को समझा दे दी गई है कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
शिव नगर कॉलोनी का है युवक
देहात थाना टीआई जी एस उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस युवक की पिटाई उसकी पत्नी ने की है वह शिव नगर कॉलोनी में रहता है। महिला ने उसके पति को एक अन्य युवती के साथ घूमते हुए सड़क पर देख लिया था जहां उसने आव देखा न ताव पहले युवती के साथ मारपीट की उसके बाद जब पति बचाव करने लगा तो उसको भी बेल्ट से पीटने लगा।