विदिशा

ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है पानी की टंकी का घटिया निर्माण, बोलता है जाओ मेरी शिकायत कर देना मेरी मर्जी के हिसाब से ही टंकी का निर्माण करूंगा

आनंदपुर डेस्क :

जल जीवन मिशन के तहत आनंदपुर में बनाई जा रही पानी की टंकी का ठेकेदार मनोज पटेल द्वारा बहुत ही घटिया निर्माण कराया जा रहा है इस पानी की टंकी के को कॉलम खड़े किए का रहे हैं उनमें  10 – 12 एमएम का सरिया लगाया जा रहा है और टंकी की ऊंचाई लगभग 36 फीट बनाई जाना है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि 10 12 एमएम सरिया के कॉलमो के सहारे सवा लाख लीटर पानी के भार को टंकी साह भी पाएगी या नहीं पानी की टंकी का निर्माण कितना घटिया किया जा रहा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है इस संबंध में जब ठेकेदार मनोज पटेल से बात की तो  सही तरीके से बात ना करते हुए बोलने लगा कि तुम क्या मेरे अधिकारी हो जो तुम्हें जानकारी दूं ग्राम के कई गणमान्य नागरिकों में भी फोन लगाकर टंकी के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी तो उनसे भी बड़े ही बदतमीज तरीके से बात की और कहा कि जाओ मेरी शिकायत कर देना जो मेरी मर्जी में होगा वही करूंगा कौन मेरा क्या कर सकता है इससे साफ जाहिर होता है कि ठेकेदार की नियत में बेईमानी है और घटिया टंकी का निर्माण कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना को चूना लगाने का काम कर रहा है

और तो और जो सीमेंट कांक्रीट का माल बनाया जा रहा है उसमें रेत में बहुत ही मिट्टी लगाई जा रही है पानी की टंकी के लिए जो माल बनाना चाहिए वह नहीं बनाया जा रहा बहुत ही गुणवत्ता ही कार्य किया जा रहा है 

  भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि मैं भी देख कर आया हूं पानी की टंकी का निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से किया जा रहा है इसकी शिकायत कर  इसकी गुणवत्ता की जांच अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी ग्राम की 6हजार से अधिक आबादी के साथ किसी भी हालत में छलावा नहीं होने दिया जाएगा

महेंद्र भार्गव ने बताया कि पूर्व में भी ग्राम की जनता के साथ छलावा हुआ था और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पानी की टंकी का घटिया निर्माण हुआ था अब ऐसा ना हो कि एक बार वही पुनरावृति दौराई जाए और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाया जाए इस टंकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए सही तरीके से ही निर्माण होना चाहिए

6 बर्ष पूर्व एक टंकी पहले ही टेस्टिंग में हो चुकी है फेल

वर्ष 2015-16 में तत्कालीन विधायक गोवर्धन लाल उपाध्याय ने ग्राम की नल जल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक पानी की टंकी और पाइप लाइन लगभग 49 लाख रुपए की स्वीकृत कराई थी लेकिन तब भी ठेकेदार द्वारा टंकी का बहुत ही घटिया निर्माण किया गया जिसके चलते उस टंकी से एक ही दिन ग्रामीण जन पानी नहीं पी सके और टंकी पहले ही टेस्टिंग में फेल हो गई लेकिन ठेकेदार का भुगतान पूरा कर दिया गया सामाजिक संगठन जन चेतना मंच सहित दर्जनों ग्रामीण जनों ने पीएचई के वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित में और मौखिक में कई बार शिकायत की लेकिन ठेकेदार पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। और अब यह पानी की नई टंकी बनाई जा रही है कहीं ऐसा ना हो कि एक बार फिर ग्रामीणों के साथ फिर से धोखा हो जाए। 

नाम न बताने की शर्त पर एक इंजीनियर ने बताया कि फाउंडेशन और कॉलम में 10-12 एमएम का सरिया नहीं लगाया जा सकता इससे निर्माण कार्य बहुत ही गुणवत्ता हीन होगा और पानी की टंकी अधिक समय तक नहीं टिक पाएगी कभी भी एक तेज हवा के झोंके में ही धराशाई हो जाएगी 

इनका कहना है

पीएचई के एसडीओ मुजीब उल हसन ने बताया कि पैमाने के हिसाब से ही पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा होगा फिर भी एक बार में देखता हूं इसमें जलभराव की छमता सवा लाख लीटर की होगी और टंकी की ऊंचाई जमीन से टंकी की ऊंचाई 12 मीटर रहेगी। 

पीएचई के इंजीनियर देवीसिंह मस्कुले सिरोंज  ने बताया कि मैं सही तरीके से जानकारी तभी दे पाऊंगा जब मैं साइड पर देखूंगा मैं एक-दो दिन में मौके पर आकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देख कर बताऊंगा कि कैसा निर्माण कार्य कराया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!