विदिशा

ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित पंचों ने मौके पर देखा पानी की टंकी का निर्माण कार्य , जताई नाराजगी

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित पंच ने शपथ लेने के तुरंत बाद ग्राम में बन रहे नल जल योजना के तहत बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य देखा निर्माण कार्य जिस तरीके से हो रहा है उस पर चिंता जताते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य बहुत ही घटिया हो रहा है कहां की 10 – 12 एमएम के सरिया पर 12 मीटर ऊंची टंकी का निर्माण हो रहा है और इसमें डेढ़ लाख लीटर पानी भराएगा लेकिन टंकी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी और टंकी का निर्माण कार्य बहुत ही लापरवाही और घटिया तरीके से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है निर्माण स्थल पर ना कोई बोर्ड लगा है और ना ही कोई सूचना जिससे आमजन को पता चल सके कि यह पानी की टंकी की लागत कितनी है और इसकी गारंटी कि यह टंकी कितने समय तक टिक पाएगी।

टंकी का घटिया निर्माण

इस अवसर पर पंच जगमोहन सोनी, पंच प्रतिनिधि पहलवान सिंह अहिरवार विवेक कुशवाहा सुनील कुशवाहा आदि ने निर्माण कार्य को हाथ लगा कर देखा और मजदूरों से बोले कि भाई कम से कम इस की तराई तो कर देते कॉलम सुख रहें हैं क्योंकि पानी की टंकी की ना ही तराई हो रही और ना ही सही तरीके से निर्माण इस में कुल मिलाकर देखा जाए तो नीचे से ऊपर तक कमीशन खोरी का कार्य चल रहा है न ही साइड पर इंजीनियर और ठेकेदार दोनों ही नहीं मिले फोन से मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया जिस पर पंच गणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसकी शिकायत कलेक्टर साहब से की जाएगी और टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से होना चाहिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इनका कहना है

मेरी कलेक्टर साहब से बात हुई है मैंने उनसे कहा है कि आप नल जल योजना के तहत बन रही पानी की टंकी की गुणवत्तापूर्ण निर्माण को देखें, कलेक्टर साहब ने बोला है कि मैं अधिकारियों को निर्देशित कर पानी की टंकी के निर्माण कार्य को दिखवाता हूं
जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 18 पार्वती गगनेंद्र रघुवंशी

मैं शुक्रवार को आनंदपुर आ रहा हूं और पानी की टंकी के निर्माण कार्य को देखकर ठेकेदार और पंचों सहित ग्रामीण जनों से बात करता हूं पूरी जांच कर देखता हूं

देवी सिंह मस्कुले इंजीनियर पी एचई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!