विदिशा

दर-दर भटक रही गौ माता के संरक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ चरनोई भूमि मुक्त कराने की मांग, कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर सरकार पर लगाए आरोप

सड़कों पर मर रही है गोपाल तेरी गैया,,
करोड़ों खर्च कर विदेश से मंगाई जा रही है बिलैया,,

लटेरी डेस्क :

सड़कों पर खड़ी व दर-दर भटक रही गौ माता की दयनीय स्थिति को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस ने आज एक विशाल रैली निकालकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अजय शर्मा को सौंपा गया है। जिसमें गौमाता को न्याय, संरक्षण और सुरक्षा की विशेष मांग की गई है।
गाय की दयनीय स्थिति को देखकर ब्लॉक कांग्रेस ने दोपहर 2:00 बजे सिरोंज चौराहे से गाय माता के साथ रैली निकाली।जिसमें कीर्तन मंडली गाजे बाजे के साथ गाय की दयनीय स्थिति का बखान कर रही थी जिसमें मुख्यत दर-दर भटक रही गोपाल तेरी गैया,विदेशों से मंगाई जा रही है करोड़ों की बिलैया तथा शिवराज कैसी सरकार तुम्हारी, गाय फिर रही है मारी मारी। रेली जय स्तंभ चौक पर पहुंची है कांग्रेस वक्ताओं ने भाजपा सरकार को कोसते हुए गाय की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। और

गायों के टीकाकरण के लिए एकत्रित किया चंदा

लंबी वायरस की पहचान कर गायों को कोरोंटाइन् करने की बात कही। इस अवसर पर लंपी वायरस टीकाकरण के लिए चंदा एकत्रित कर प्रशासन को सौंपा गया है। इसके लिए प्रशासन ने भी धन्यवाद प्रेषित किया। ज्ञापन में रोज दुर्घटनाओं में मारी जा रही व लंपी वायरस रोग से ग्रसित गाय तड़प तड़प कर मर रही है वह वर्तमान शिवराज सरकार सीटों की सरकार में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। हमारी मांग है गौमाता में हम जैसे करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था है। शिवराज सरकार द्वारा गौ माता के लिए शीघ्र उचित प्रबंध किए जावे ।जिससे हमारी पूजनीय गाय संरक्षित व उसका भविष्य सुरक्षित हो सके। वहीं प्रशासन से चरनोई की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे मुक्त कराने की मांग की गई है।


इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष यदुवीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लेखराज सिंह बघेल, देवी सिंह बघेल, जंडेल सिंह जादौन, गग्नेंद्र रघुवंशी, महेश सोनी, सुरेंद्र उपाध्याय ,सतीश श्रीवास्तव , रविंद्र जादौन ,सुखपाल सिंह, लल्लीराम जाटव, राम कुमार भार्गव, मनोज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आनंदपुर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन करेरियां सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!