खेल

टी 20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में अब भारत की बारी, इंग्लैंड से आज होगा हमारा सेमीफाइनल

खेल डेस्क :

T20 वर्ल्ड कप के मैच 15 दिन पहले जिस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल था उस पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। गुरुवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। नतीजा आते ही तय हो जाएगा, कि 13 को भारत फाइनल खेलेंगा या इंग्लैंड और पाकिस्तान।

वैसे देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड 3 बार भिड़े हैं 2 बार भारत जीता है तो एक बार इंग्लैंड ने भी जीत हासिल की है 2012 के बाद दोनों टीमें पहली बार T20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी।

यह खिलाड़ी है गेम चेंजर

भारत के लिए विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 246 रन, 123 की स्ट्राइक रेट और ओसत 139 , सूर्यकुमार यादव पांच मैचों में 225 रन 75 की औसत और स्ट्राइक रेट 194, वही बॉलिंग अटैक पर बात की जाए तो अर्शदीप ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। 7.83 की ओसत रही है साथ ही उन्होंने 141 रन दिए अब बात करते हैं।

इंग्लैंड में भी दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें जॉस बटलर 4 मैचों में 119 रन अधिकतम स्कोर स्ट्राइक रेट 132, एडी हेल्स ने 4 मैचों में 125 रन बनाए हैं और उनका औसत 31 का रहा है 132 का आसारा स्ट्राइक रेट, गैंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैम कारण ने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं इनकी ओसत भी 6.4 की रही है और उन्होंने अभी तक 94 रन दिए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही टीमों की आकलन करने के बाद कहा जा सकता है कि भारत का पलड़ा भारी है और फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी है।

अब बात आती है अभी तक के वर्ल्ड कप के टॉप10 स्कोर में भारत के सर्वाधिक 3 हैं। 8 T20 वर्ल्ड कप के 15 सेमी फाइनल में ओसत स्कोर 165 रन रहा है सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा रन बने हैं 2012 में वेस्टइंडीज ने ऐसा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!