सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने निकाली जागरूकता रैली

आनंदपुर डेस्क :
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से बताया गया कि इस समय आनंदपुर सहित समूचे जिले भर में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है आप किसी के बहकावे में ना आए, स्वयं का और परिवार का ध्यान रखें। कोई भी ड्रॉप बगैर किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह के अपनी आंखों में ना डालें। क्योंकि कोई भी ड्रॉप आंख में डालने से आपको गंभीर समस्या में डाल सकता है साथ ही आनंदपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राएं भी हाथों में बैनर लिए और जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए कदमताल कर रही थी।
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
हरियाली महोत्सव का संदेश देते हुए बताया गया कि इस समय बारिश का मौसम है और हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करना है तो इस अभियान के तहत कम से कम एक पौधा रोपण जरूर करें और अपने बच्चों की तरह उसका ध्यान रखें क्योंकि पेड़ होंगे तो हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी, शुद्ध छाया और चारों ओर हरियाली का वातावरण होगा। जिससे सभी को फायदा पहुंचेगा। क्योंकि जिस स्थान पर अधिक पेड़ होते हैं वहां अच्छी बारिश होती है जब पेड़ ही नहीं होंगे तो बारिश भी नहीं होगी बारिश नहीं होगी तो किसानों की फैसले भी नहीं होगी। इस अवसर पर सामाजिक संगठन जन चेतना मंच और न्याय मंच के कार्यकर्ता गण,स्कूली विद्यार्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित थे